
नोएडा : ज़ेवर एयरपोर्ट पर 250 एकड़ पर बनेगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी
जेवर एयरपोर्ट के करीब ढाई सौ एकड़ में बसाने की योजना
नोएडा : जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने का ऐलान किया है । आपको बता दें की या सिटी जेवर एयरपोर्ट के करीब ढाई सौ एकड़ में बसाने की योजना बनाई जा रही है इस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक सिटी में मोबाइल टीवी और तमाम दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का निवेश होगा। जिसके बाद प्रदेश में करीबन 50 हजार करोड़ पर का निवेश आने की संभावना बढ़ जाएंगी ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बताया कि इससे गौतम बुद्ध नगर का नाम फ्री विख्यात होगा साथ ही साथ इडा का भी नाम होगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में इस समय बड़े-बड़े निवेशकों की रुचि दिख रही है इतना ही नहीं जेवर एयरपोर्ट के बाद यहां तकरीबन 2000 निवेशकों को भूमि भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। यहां पर बढ़ते निवेशकों के बाद यहां तकरीबन 300000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनने के बाद यहां रोजगार के अवसर प्रदान होंगे और यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा इसके लिए उनको शहर से बाहर नहीं जाना होगा।