
UP Election 2022 : छोटे दलों को सता रहा CBI और ED का डर – राजभर
समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन के बाद अब वह बदले रंग में नजर आ रहे हैं
कुशीनगर : प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छोटे दलों के एकजुट होने को लेकर सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहां की बीजेपी के खिलाफ छोटे दल एक नहीं हो रहे हैं क्योंकि उन्हें डर सता रहा है। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन के बाद अब वह बदले रंग में नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद उन्होंने छोटी पार्टियों में डर बताया है। उन्होंने बताया कि छोटे दल भाजपा के खिलाफ एक नहीं हो रहा है क्योंकि उन्हें सीबीआई और ईडी का डर सता रहा है।
गौरतलब है कि बंद कमरे में बीजेपी को हराने के लिए सभी दल एक होने की बात करते हैं लेकिन कमरे से बाहर निकलते लोग बदल जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वह सभी छोटे दल जो भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं वह संयुक्त मोर्चा के साथ आएं और बीजेपी को ताकत देना चाहते हैं वह अकेले लड़े।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के बाद भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के हौसले बुलंद। गठबंधन के बाद से राजभर जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां पर समाजवादी पार्टी और सुभाष बा की संयुक्त रैली कराने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि कुशीनगर में आज जिले का दौरा कर रहे राजभर ने आगामी 17 नवंबर को समाजवादी पार्टी और राजभर दोनों मिलकर एक रैली का आयोजन कर रहे हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए उन्होंने जी जान से मेहनत करने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन पर राजभर ने कहा कि पहले हमने कोई गठबंधन नहीं किया था। भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के समय हिंदू-मुस्लिम भारत-पाकिस्तान मंदिर मस्जिद थी पढ़ाती है आज हिंदू खतरे में नहीं है बीजेपी की कुर्सी खतरे में है भारतीय जनता पार्टी लगातार देश से मुस्लिमों को बाहर करने के बाद करती है लेकिन साढे 4 साल में अभी तक उन्होंने किसी एक मुस्लिम को प्रदेश से बाहर नहीं निकाला।