
up Election : अखिलेश का सहारनपुर दौरा आज, जनसभा को करेंगें संबोधित
विधानसभा चुनाव का आगाज
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी साल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही हैं| इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव कि सहारनपुर में होने वाली रैली के कई मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि सपा की तरफ से विधानसभा चुनाव का आगाज होगा तो वहीं जनसभा के माध्यम से सपा नेता सियासी समीकरण साधना की तलाश करेंगे।
पूर्व मंत्री चौधरी यशपाल सिंह की शनि जयंती के अवसर पर आज अखिलेश यादव तीतरों में समाधि स्थल पर पहुंचकर चौधरी यशपाल सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
पश्चिमी यूपी को साधने का आगाज करेंगे अखिलेश
अखिलेश यादव आज चित्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे इस जनसभा के कई मायने निकाले जा रहे हैं जहां समाजवादी पार्टी विधानसभा के लिए इसका आगाज करेगी वहीं पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन को लेकर किसानों को साधने का भी प्रयास करेंगे।