
पंजाब कांग्रेस की नैया पार लगाएंगी प्रियंका, की सोनिया गांधी से मुलाकात
कांग्रेस पार्टी में आपसी खींचातानी कई महीनों से चल रही है. अब पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का आपसी मनमुटाव बढ़ाता जा रहा है, जिसका असर आगामी चुनाव पर भी पड़ सकता है. पंजाब कांग्रेस की आपसी कलह को सुलझाने के लिए मुलाकातों को दौर शुरू हो गया. अब प्रियंका गांधी सोनिया गांधी के आवास पहुंचीं.
राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी सोनिया गांधी से मिलने पहुंची हैं.
खबरों के मुताबिक, आज सुबह कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इसके बाद प्रियंका ने राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल और सिद्धू से मुलाकात के बाद प्रियंका, सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंची हैं.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका नवजोत सिंह सिद्धू और राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात की बातचीत को सोनिया के साथ साझा करेंगी. उसके बाद पंजाब पार्टी की दिक्कत को दूर करने पर विचार-विमर्श करेंगी.
प्रियंका गांधी की राहुल से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. बुधवार को ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका के साथ तस्वीर साझा की है और लिखा कि प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ लंबी बैठक हुई.
बता दें कि काफी दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तनातनी चल रही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं अमरिंदर सिंह भी नवजोत सिद्धू की बातों को ज्यादा भाव नहीं दे रहे हैं.