Sonali Phogat murder case : फोगाट हत्या मामले की होगी सीबीआई जांच, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी ..
हरियाणा : भाजपा नेता और लोकप्रिय टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) की मौत मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी। गोवा सीएम प्रमोद सावंत(Pramod Sawant) ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि, लोगों की मांग के बाद, खासकर सोनाली के बेटी की मांग के चलते हम यह जांच सीबीआई(CBI) को सौंप रहे हैं। मैं आज ही गृह मंत्री को चिट्ठी लिखकर इसकी सिफारिश करुंगा।
ये भी पढ़े :- इस तारीख को होगा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार, जानें क्या हैं इससे जुड़े शाही नियम और रिवाज
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट की पिछले महीने गोवा में मौत हुई थी। ऐसी आशंका है कि, उनकी हत्या की गई। गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो व्यक्ति फोगाट के सहयोगी हैं। पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।