Trending

Sonali Phogat murder case : बेटी यशोधरा से मिलेंगे सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान

हरियाणा :  सोनाली फोगाट हत्याकांड(Sonali Phogat murder case)  मामले में बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) पंजाब के सीएम भगवंत मान(CM Bhagwant Mann) आदमपुर में रैली से पहले शोक जताने के लिए सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा से मुलाक़ात करेंगे । इसके साथ दोनों ही सीएम  फोगाट के फार्म हाउस जाएंगे। सात सितंबर को शाम 5 बजे दोनों नेता सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) की बेटी, बहन, भाई,, जेठ ,जेठानी सहित अन्य परिजनों से मिलेंगे।

हरियाणा 2024 चुनाव(Haryana 2024 election)  के लक्ष्य को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मैदान में उतरने वाले है। इसको लेकर उन्होंने आदमपुर के गढ़ को चुना है। उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को उतारने से पहले यहां पार्टी के लिए माहौल बनाएंगे। 7 व 8 सितंबर का अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान हिसार आएंगे। दो दिन के प्रवास में युवाओं से लेकर किसानों तक सभी की नब्ज टटोलने का प्रयास करेंगे। युवाओं, व्यापारियों, मीडिया से रूबरू होंगे। हिसार में कुछ नए नेताओं की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग कराई जाएगी।

यह रहेगा शेड्यूल

7 सितंबर —12 बजे हिसार पहुंचेंगे
दोपहर 1 बजे मीडिया से रूबरू होंगे
दोपहर 1.30 नए लोगों की आप में ज्वाइनिंग
शाम 3 बजे मिलेनियम पैलेस में युवाओं से संवाद
शाम 5 बजे सोनाली के फार्म हाउस पर जाएंगे
शाम 7 से 9 समाज के गणमान्य लोगों से व्यक्तिगत संवाद

8 सितंबर 2022

सुबह  9 से 10 बजे विभिन्न संगठनों से विमर्श
11 बजे आदमपुर में तिरंगा रैली निकालेंगे
12 बजे आदमपुर मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे
शाम 3 बजे दोनों सीएम की वापसी

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: