
ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता के घर छापा मारा, 54 करोड़ रुपये के घोटाले में कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कांग्रेस नेता के घर पर छापा मारा है. सोमवार सुबह से ही ईडी की 13 सदस्यीय टीम कांग्रेस नेता और उनके भाई के घर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है. ईडी को कांग्रेस नेता के घर की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है. दिल्ली में गिरफ्तार रायपुर के शराब कारोबारी सुभाष शर्मा से तार जुड़े होने के बाद ईडी ने कार्रवाई की थी. सुभाष पर 54 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक ईडी दुर्ग जिले के पाटन से कांग्रेस नेता जयंती साहू पर छापेमारी कर रही है. ईडी की 13 सदस्यीय टीम सोमवार सुबह पाटन के गाटापार गांव पहुंची. पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू और उनके भाई विमल साहू के घर छापेमारी की गई. ईडी की टीम यहां जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है.
घर के बाहर सशस्त्र पुलिस एस्कॉर्ट भी तैनात है। टीम ने पूरे घर को सील कर दिया है। किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। छापेमारी को लेकर पूरी गोपनीयता बरती जा रही है। इसकी जानकारी राज्य स्तर के किसी अधिकारी को नहीं थी। छापेमारी में बेनामी संपत्तियों की भी जानकारी मिली है।