‘बदला है यूपी, बदलेंगे देश’ पोस्टर के जरिए समाजवादियों ने दिया बड़ा सन्देश!
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों द्वारा बनाये गए ‘इंडिया गठबंधन’ में फूट पड़ती हुई दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन चुनावों में ही विपक्षी गठबंधन पर ग्रहण लग सकता है। इसी बीच समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
सपा कार्यालय के बाहर लगा ‘बदला है यूपी, बदलेंगे देश’ पोस्टर
राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ‘बदला है यूपी, बदलेंगे देश’ पोस्टर लगाया है। यह पोस्टर पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय द्वारा लगवाया है। इस पोस्टर के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी कार्यालय पोस्टर्स से पटा हुआ है जिनमें अखिलेश यादव द्वारा किये गए कार्यों को दर्शाया गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में सीट शेरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस में खींचतान जारी है। अखिलेश यादव ने साफ़ कहा है कि कांग्रेस को तय करना है कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर होगा या फिर प्रदेश स्तर पर। वहीं, कांग्रेस भी पीछे हटती हुई नज़र नहीं आ रही है। ऐसे में यह साफ़ कहा जा सकता है कि गठबंधन में दरार पड़ती हुई नज़र आ रही है।