
Social Media: पाकिस्तानी दूल्हे ने दुल्हन को गिफ्ट किया 30 हजार का गधा, वीडियो वायरल …..
पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर है। अक्सर उनके वीडियो जो वायरल हुआ करते हैं पिछले दिनों उन्होंने वर्षा से निकाह के बाद रिसेप्शन
पाकिस्तान के एक youtuber इस समय सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी नई नवेली पत्नी को गधे का बच्चा गिफ्ट किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एनिमल लवर यूट्यूब अलका नाम अजलान शाह जबकि उनकी पत्नी का नाम वर्षा है गधा गिफ्ट देने की वजह बताते हुए आज लाल कहते हैं एक तो गधे का बच्चा वर्षा को बहुत पसंद दूसरा या दुनिया का सबसे प्यारा और मेहनती जानवर है।
बता दें कि पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर है। अक्सर उनके वीडियो जो वायरल हुआ करते हैं पिछले दिनों उन्होंने वर्षा से निकाह के बाद रिसेप्शन हुआ इस वेडिंग रिसेप्शन में आज लाने वाली साबुन की पसंद का गिफ्ट दिया जो कि एक गधे का बच्चा है वह दोनों अब गधे के बच्चे को गोद लेने की योजना बना रहे हैं।
संसद पर हुए हमले की 21 वीं बरसी आज, पीएम , राष्ट्रपति समेत इन लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
अजलान ने कहा मैं जानता था कि वारिसा को गधे के बच्चे बहुत पसंद है इसलिए शादी के तोहफे में उसे गिफ्ट दिया है। वही उनकी दुल्हन का कहना है कि मैं तुम्हें सिर्फ गधा नहीं रहने दूंगी रिसेप्शन में दोनों पति-पत्नी बॉलीवुड सॉन्ग एक मैं और एक तू दोनों मिले इस तरह और मेरे महबूब मेरे सनम शुक्रिया मेहरबानी करम पर जमकर झूमते दिखाई दिए।