
अमेरिकी सांसद ने कहा- भारत के लिए काफी नहीं कोरोना वैक्सीन की 75 लाख खुराकें
राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेटर जेफ मर्कले, एलिजाबेथ वारेन और भारतवंशी महिला सांसद प्रमिला जयपाल के साथ मिलकर नोविड अधिनियम पेश किया।
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही है। राजा कृष्णमूर्ति ने भारत और अन्य देशों में अमेरिकी वैश्विक टीका सहायता कार्यक्रमों का विस्तार कर रहे हैं। इस विस्तार पर पार्टी के 116 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद यह बात कही है। राजा ने कहा कि अमेरिका ने भारत को कोविड रोधी टीके की सिर्फ 75 लाख खुराकें दी हैं, जो काफी नहीं है।
उन्होंने जो बाइडन प्रशासन से इस संबंध में और मदद किए जाने का अनुरोध किया है। राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेटर जेफ मर्कले, एलिजाबेथ वारेन और भारतवंशी महिला सांसद प्रमिला जयपाल के साथ मिलकर नोविड अधिनियम पेश किया, जिसके तहत महामारी के संदर्भ में वैश्विक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर नजर रखने के लिए अमेरिका महामारी तैयारी और प्रतिक्रिया कार्यक्रम (पैनपीआरईपी) स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर राष्ट्रपति जो बाइडन और कांग्रेस में अपने सहयोगियों से आग्रह कर रहा हूं कि मानवता की भलाई की खातिर इस महामारी को समाप्त करने के लिए एक साथ आएं और नोविड अधिनियम को कानून में बदलें क्योंकि जब तक किसी भी देश में इसका प्रकोप जारी रहेगा, पूरी दुनिया को नए खतरे का सामना करना पड़ेगा.”
यह भी पढ़ें— अंजू बॉबी जॉर्ज ने की पीएम मोदी की तारीफ, हमारे समय में नहीं होता था ऐसा