
दिल्ली सरकार ने किया एलान, ई-आटो के परमिट में महिलाओं को दिया जाएगा 35% आरक्षण
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले ई-आटो के परमिट में महिलाओं को 35% का आरक्षण मिलेगा। परिवहन विभाग की तरफ से इस प्रस्ताव की तैयारी की गई है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को ई-आटो परमिट को लेकर अधिकारियों के संग बैठक की है। इसे उस बैठक में अनुमति मिलना की मुमकिन है।
अनुमति मिलने के बाद परमिट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह पहला मौका है जब दिल्ली में आटो परमिट महिलाओं को देने की तैयारी की जा रही है।
ई-वाहन नीति के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने वाहन रजिस्ट्रेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए दिल्ली में 4261 ई-आटो परमिट जारी करने का निर्णय लिया है। दिल्ली में अब तक एक लाख आटो परमिट जारी हो सकते है। जिसमें 95 हजार आटो परमिट को पहले से ही जारी किया जा चुके है। ये सारे आटो सीएनजी से चलते हैं। सरकार ने बचे हुए 4261 परमिट ई-आटो के लिए रिजर्व कर दिए हैं।
परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार परमिट मिलने के बाद दिल्ली सरकार ई-आटो खरीदते वक्त सब्सिडी के साथ सस्ती दरों पर लोन भी दिलाएगी। अभी दिल्ली में 2 से 2.27 लाख तक के ई-आटो बाजार में मौजूद हैें। सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलने के बाद आटो की कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये हो जाएगी। पहले से ही ई-वाहनों रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखा गया है।
महिला चालक की बढ़ाने तैयारी
डीटीसी बसों में भी दिल्ली सरकार महिला चालकों की संख्या को बढ़ाना चाहती है। इसके लिए सरकार ने कोशिश करना शुरू भी कर दिया है। काम करने वाली एक संस्था के साथ महिला चालकों के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत खुद बैठक की हैें। डीटीसी बसों में जिसमें महिला चालकों की भर्ती के साथ महिला चालकों की मौजूदगी पर बात हुई है।
कुछ साल पहले तक डीटीसी के पास केवल एक महिला चालक सरिता ही थी। लंबे समय से वह डीटीसी के साथ जुड़ी हुई थीं। लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने डीटीसी का छोड़ना पड़ा है।