यूपी में घने कोहरे के साथ बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, घरों में दुबके लोग
मंगलवार को तापमान पिछले 12 वर्षों में सबसे कम दर्ज किया गया। कानपुर में अधिकतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.6
लखनऊ: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में लगातार तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। वर्ष की शुरुआत के पहले दिन लोगों ने शीतलहर ,गलन, ठिठुरन के साथ ही कोहरे व धुंध के कारण दिनभर कंपकंपी से लोग जूझते रहे। राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, उन्नाव ,चित्रकूट, बांदा कई जिलों में ठंड ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर किया।
कानपुर में मंगलवार को तापमान पिछले 12 वर्षों में सबसे कम दर्ज किया गया। कानपुर में अधिकतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया इसके पूर्व 2011 में 3 जनवरी को अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया था। कानपुर स्टेशन शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि इसी तरह कभी पूरे सप्ताह मौसम रहने की संभावना है। इतना ही नहीं कोहरे के साथ कोल्ड डे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
OBC Reservation: यूपी सरकार की विशेष याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
राजधानी में सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी
शीतलहर और ठंड को देखते हुए लखनऊ जिले के सभी बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूल 4 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। बता दिया आगे 12वीं तक के बच्चों के लिए है। मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के द्वारा संशोधित आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि शिक्षक और गैस के कर्मचारी पहले की तरह स्कूल जाएंगे इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में कच्ची दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश यथावत रहेगा।