स्मृति ईरानी का रायबरेली दौरा आज, 101 कार्यों का करेंगी शिलान्यास व लोकार्पण
सलून में मनरेगा से बनने वाले हाईटेक वेजिटेबल सीड प्रोडक्शन इकाई का शिलान्यास करेंगी।
रायबरेली: एक देसी दौरे पर आज अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी। बीएफ ब्लॉक कार्यालय में 101 कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही वह सलून में मनरेगा से बनने वाले हाईटेक वेजिटेबल सीड प्रोडक्शन इकाई का शिलान्यास करेंगी।
आपको बता दें कि डी ब्लॉक मुख्यालय में आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कार्यक्रम प्रस्तावित है अभी 36 कार्यों का लोकार्पण हुआ 65 कार्यों का शिलान्यास करेंगी। वहीं दूसरी तरफ लव यात्रियों को आयुष्मान कार्ड के वितरण के साथ कायाकल्प योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाली सीएचसी को सम्मान पत्र देंगी। स्मृति ईरानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचेंगी। जहां पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगी।
हिमाचल: देहरा से MLA होशियार सिंह हुए बीमार, लीलावती अस्पताल में भर्ती
रक्तदान शिविर का आयोजन सलौन सीएसची में किया जाएगा। उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री 12 बजे ब्लॉक स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। यहां पर कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगी। कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।