Madhya Pradesh

MP: आदिवासी गांव का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, दिखेगी सात जनजातियों की संस्कृति

ले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले में यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल खजुराहो में एक ऐसा आदिवासी गांव बताया जा रहा है जहां 7 जनजातियों की संस्कृति चमकेगी। बता दें कि इस की खासियत यह है कि यहां सातों जनजातियों के रहवासी और उनकी कला संस्कृत को उसी जनजाति के कलाकार ने तैयार किया। जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

स्मृति ईरानी का रायबरेली दौरा आज, 101 कार्यों का करेंगी शिलान्यास व लोकार्पण

इस गांव का नाम आदिवर्त रखा गया है। इसमें भी गोंड भारिया कॉल सहरिया बैग ऑफ कार को जनजाति के्रवाद बनाए जा रहे हैं और उनकी पूरी संस्कृति शामिल है। इस विश्व धर्म है आदिवासी गांव में उपकरण से लेकर वाद्ययंत्र तक रखा जा रहा है 3.5 एकड़ निर्माण मेष का निर्माण होगा इसकी शुरुआत 1 सितंबर 2021 से की गई थी।

आदिवर्त जनजाति कला राज्य संग्रहालय के प्रबंधक भास्कर पाठक ने बताया कि प्रदेश में 7 जनजातियों में 5 जनजाति नर्मदा नदी के किनारे बसती है। पानी से इसका गहरा नाता है ऐसे में यहां दीवानों पर मां नर्मदा की जीवन गाथा उकेरी जाएगी। गोंड चित्रांकन के उद्गम से लेकर नर्मदा के प्रमुख घाट स्थित रहेंगे भील जनजाति की पद्मश्री भूरी बाई खुद 24:00 पेंटिंग के माध्यम से अपनी जीवन कहानी दर्शाएंगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: