स्मृति ईरानी ने सदन में राहुल गांधी पर ‘फ्लाइंग किस’ का इशारा करने का लगाया आरोप, स्पीकर से शिकायत
केंद्रीय मंत्री ने कहा- महिला मेंबर्स वाले सदन में ऐसा कभी नहीं देखा, ये उस परिवार के लक्षण
नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाषण के बाद एक नया विवाद पैदा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जाहिर करना चाहती हूं, जिनको आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए।
स्मृति ईरानी ने कहा कि यह कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है। ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। यह उस खानदान के लक्षण हैं ये आज देश को पता चल गया।
स्पीकर को पत्र लिखकर राहुल गांधी की शिकायत
संसद में राहुल गांधी ने आज मणिपुर पर ‘भारत माता की हत्या’ वाली बात कही, जिस पर सत्ता पक्ष ने जमकर विरोध जताया। कांग्रेस सांसद की स्पीच के बाद सरकार की ओर से जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खड़ी हुईं। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लिया और इसी दौरान ‘फ्लाइंग किस’ वाली बात का जिक्र किया। वहीं, बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से पत्र खिलकर राहुल गांधी की शिकायत की है।