हरियाणा में सामने आया धुंध का कहर, 10 – 15 वाहनों की भिडंत से हुआ बड़ा हादसा, घायलों को भेजा गया अस्पताल
यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में धुंध की वजह से बड़ा हादसा सामने आया है। धुंध की वजह से एक साथ 10 – 15 वाहन एक में टकरा गये। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा औरंगाबाद के पास एक के बाद एक लगभग एक दर्जन गाड़ियां भारी धुंध के चलते टकरा गई। हादसे में चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यमुनानगर में भारी धुंध के चलते ये हादसा हुआ है।
इस हादसे की वजह धुंध होने से विजिबिलिटी काफी कम होना बताया जा रहा है। जिसकी वजह से सडक पर एक दुसरे को वाहन दिखाई नही दिए, जिससे वह आपस में टकरा गए। वहीं जैसे ही घायल गाड़ी से निकलने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पीछे आ रही गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन गाड़ियां आपस में एक दूसरे से टकरा गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस हादसे की सुचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे की वजह से सडक पर काफी देर जाम भी लगा रहा ।