राज्यसभा में ‘डिक्लोज पेगासस’ के लगे नारें, विपक्षी दल ने जमकर किया हंगामा
सदन की कार्यवाही आज भी बाधित आई। ताजा अपडेट के मुताबिक राज्यसभा में विपक्ष तेज हो गया है। उनके द्वारा सदन में डिक्लोज पेगासस के लगाए नारे। वहीं आज जंतर में राहुल गांधी जाएंगे। ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें।
नई दिल्ली : बीते महीने शुरू हुए मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा आए दिन बढ़ता ही नज़र आ रहा है। विपक्षी दलों के इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार- बार बाधित हो रही है। कुछ ऐसा ही हाल शुक्रवार को भी नज़र आया। पेगासस, कृर्षि कानून समेत कई मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा जारी है। जिसके चलते बीते दिन भी कई बार लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। वहीं, शोर-शराबे के बीच कई बिल भी पास किए गए।
Updates
–आज यानी 6 अगस्त को भी राज्य सभा ने पेगासस के मुद्दे पर हंगामा किया। विपक्ष द्वारा सदन में ‘डिक्लोज पेगासस’ के भी नारे लगाए गए। बता दें कि लगातार विपक्ष इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित कर रही है।
–कृषि कानून को लेकर आज विपक्ष जंतर-मतर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकजुट होगा और इसमें उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। राज्य सभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी जानकारी दी।
–इसके साथ ही आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेता संसद की शेष अवधि के लिए रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले।
आज निर्मला सीतारमण और असदुद्दीन ओवैसी पेश करेंगे यह विधेयक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2012 में और संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करेंगी। वहीं असदुद्दीन ओवैसी भारत के संविधान में संशोधन के लिए एक विधेयक भी पेश करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार यानी कल भी संसद में जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, विपक्षी दलों द्वारा हुए इस हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा से अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, 2021 पारित हो गया। ये विधेयक लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु क्वालिटी प्रबंध आयोग विधेयक, 2021 राज्यसभा से पास हो गया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: राज्य में सामने आये कोरोना वायरस के 114 नये केस