
India Rise Special
मोबाइल लेने की ज़िद न पूरी होने पर छात्र ने उठाया कदम, जानकर हो जाएंगे हैरान
जयपुर।राजस्थान के जयपुर में पब जी गेम खेलने के लिए मोबाइल की ज़िद करने वाले 12 वीं के छात्र ने मोबाइल न मिलने पर आत्महत्या कर ली। मृतक आदित्य का 12 फरवरी को जन्मदिन था।
आदित्य ने अपने जन्मदिन पर पिता से मोबाइल देने की जिद कर रहा था। पिता द्वारा मोबाइल न दिलाए जाने से गुस्साए किशोर नाराज रहने लगा। बीते गुरुवार की रात किशोर ने अपनी मां की साड़ी से फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सोड़ाला पुलिस थाना अधिकारी सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” मृतक छात्र आदित्य के पिता विजय सिंह ने बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को रात साढ़े 12बजे उनकी नींद खुली तो आदित्य के कमरे की लाइट जली देखी। इस पर उन्होंने खिड़की में से झांक कर देखा तो आदित्य फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया।”