
भीड़ और प्रदूषण पर नियन्त्रण को लेकर दिल्ली – हरियाणा के बीच में दौड़ेगी स्काईबस, नितिन गडकरी ने साझा किया पूरा प्लान
हरियाणा : दिल्ली और हरियाणा(Delhi and Haryana) के बीच कुछ मार्गों पर केंद्र सरकार स्काईबसों(skybuses) का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके प्लान की पूरी जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने कहा की, ”वह दिल्ली और हरियाणा में चुनिंदा मार्गों पर स्काईबस शुरू करना चाहते हैं जिससे यातायात की भीड़ और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी. जलवायु एजेंडा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. प्रदूषण के साथ आर्थिक वृद्धि होना अच्छी रणनीति नहीं है”
ये भी पढ़े :- अच्छी खबर : आइसीएसई शुरू करने जा रहा बेहतरीन पहल, अब 12 वीं में फेल हुए छात्र इस तरह से सकेंगे पास
इसके आगे बोलते हुए नितिन गडकरी कहा कि, ‘मैं धौला कुआं से मानेसर तक स्काईबस (मास ट्रांजिक सर्विस) शुरू करना चाहता हूं. बाद में इसे बढ़ाकर सोहना तक किया जाएगा.’ गडकरी यहां बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. गडकरी ने कहा है कि उनका सपना भारत में ईधन के आयात को शून्य करने का है.
ये भी पढ़े :- नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी के सामने पेश होगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, दिल्ली में बढ़ाई गयी सुरक्षा व्यवस्था
सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि , ”उनका सपना भारत में जीवाश्म ईंधन के आयात को कम करना है. उन्होंने कहा कि उनका सपना जीवाश्म ईंधन के आयात को शून्य पर लाना है. पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने परिवहन उद्देश्य के लिए इथेनॉल के उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इथेनॉल ‘आर्थिक रूप से सस्ता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी’ था”