![सिरफिरे ने चढ़ाई गाड़ी, एक महिला सहित एक व्यक्ति की मौत](/wp-content/uploads/2021/10/10_10_2021-hit_and_run_22100400.jpg)
सिरफिरे ने चढ़ाई गाड़ी, एक महिला सहित एक व्यक्ति की मौत
आरोपी ने इस वारदात को दिया अंजाम, एक महिला सहित एक व्यक्ति की मौत
नई दिल्ली। आज सुबह नीलोखेड़ी की हैफेड कॉलोनी में एक सिरफिरे ने तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर तेज़ रफ्तार से चढ़ा दी गाड़ी। सूचना के अनुसार उनमें से एक महिला सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई अन्य चार घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इन सभी का दोष सिर्फ इतना था कि वे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की शिकायत करने आरोपी के पिता के पास पहुँच गए थे।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/farmers-anger-erupted-shoe-thrown-at-chief-sukhbirs-car/
सिरफिरे ने चढ़ाई गाड़ी, एक महिला सहित एक व्यक्ति की मौत
इस दौरान आरोपी अमन ने इस वारदात को अंजाम दिया। अफ़सोस राजरानी व सुभाष की मौत हो गई। सूचना मिलते ही DSP हिमाद्रि इंद्री, एसपी गंगाराम पूनिया समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बता दें पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। गिरफ्तारी न होने की वजह से पीड़ित परिजनों में आक्रोश है।
परिजनों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाए, तभी वह मृतकों का संस्कार करेंगे। फिलहाल दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। राजू ने बताया कि आरोपी अमन उनके घर से कुछ दूरी पर रहता है। यही वजह थी कि सभी लोग आरोपी के पिता बलिंदर से शिकायत करने उसके घर पहुंचे थे।