
टॉफी का लालच देकर लगवाए राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा, जानें मामला
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को छोटे बच्चों को टॉफी, पेंसिल का लालच देकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाए. साथ ही कोरोना के नियमों की भी धज्जियां उड़ा दी . इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दे कि लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र धौरहरा गांव का पूरा मामला है. जहां पर 19 जून को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने सेवा सत्याग्रह का आयोजन किया. जिसमें गांव-गांव जाकर कोरोना की दवाइयों का वितरण किया. अति उत्साहित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल को जब इलाके में समर्थक नहीं मिला तो उन्होंने गांव में छोटे-छोटे बच्चों को टॉफी, पेंसिल का लालच देकर राहुल गांधी जिंदाबाद.. प्रियंका गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़े : डिजिटल माध्यम से मनाया जाएगा योग दिवस, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल
जिलाध्यक्ष पटेल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया 19 जून को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी का जन्मदिन है. हम लोगों ने राहुल गांधी का जन्मदिन ना मना कर सेवा सत्याग्रह आंदोलन किया. गांव-गांव जाकर कोरोना संक्रमण की दवाइयां निशुल्क बाटी. हमनें किसी बच्चे को लालच देकर नहीं बुलाया था, स्वयं बच्चे इकट्ठे हो गए थे. जिनको टॉफी और पेंसिल का वितरण किया गया।