
गायक मिलिंद गाबा की शुरू हुई के शादी की तैयारियां , जानिए कब है शादी
अपने गानों के जरिए हिट हुए बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा 16 अप्रैल को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। बता दें, मिलिंद और प्रिया के शादी की रस्में 11 अप्रैल से सगन समारोह के साथ आरम्भ हो जाएंगी। हालांकि शादी के बारे में सिंगर की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कपल अपनी शादी दिल्ली एनसीआर में करने की तैयारी में है। मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों को फॉलो करने के साथ – साथ कपल जाट रीति-रिवाजों को भी फॉलो करने की सोच रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ‘कपल ने कई वेन्यू बुक किए हैं और शादी की हर सेरेमनी को एक अलग जगह पर करने का फैसला लिया है। अब बात प्रिया बेनीवाल की करें तो वो एक फैशन ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके 162k फॉलोअर्स है।