दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित हैदरपुर इलाके में सोमवार को वाटर प्लांट पर तैनात सिक्किम पुलिस (Sikkim Police) के एक जवान ने अपने तीन साथियों को गोली मारी दी। इस घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घायल जवान ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जवानों में आपसी झगड़ा हुआ था। आरोपी जवान को पकड़ लिया गया है।
ये भी पढ़े :- CM योगी ने अफसरों को दी हिदायत, कहा- धार्मिक यात्राओं में नहीं होना चाहिए अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी इलाके में हैदरपुर वाटर प्लांट में तैनात सिक्किम पुलिस के एक जवान ने बैरक में आपसी झगड़े की वजह से अपने तीन साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी। झगड़े में मारे गये लोगों की पहचान कमांडर पिंटो नामग्याल भूटिया, कॉन्स्टेबल धनहंग सुब्बा और कॉन्स्टेबल इंद्र लाल छेत्री के तौर पर हुई। गोली लगने के बाद पिंटो नामग्याल भूटिया और कॉन्स्टेबल इंद्र लाल छेत्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, वही कॉन्स्टेबल सुब्बा ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।