Trending

कुल्लू में वापस से शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा, बीते 4 दिनों में 3 हजार श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

कुल्लू : मानसून के आगमन के साथ ही देश में जगह – जगह बारिश अपना कहर बरपा रही है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश मे भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कुल्लू में श्रीखंड महादेव यात्रा( Shrikhand Mahadev Yatra )पर अस्थायी तौर पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था.  लेकिन अब हालात में सुधार को देखते हुए एक बार फिर से यात्रा को शुरू किया जा रहा है.  इस बात की पुष्टि कुल्लू के आनी के डीएसपी रविंद्र सिंह ने करते हुए दोबारा यात्रा शुरू किये जाने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़े :- राजस्थान के भरतपुर के एक पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी, चिट्टी में लिखा “कन्हैया लाल की तरह काट दिया जाएगा सिर”

दरअसल,  श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा भीम डवारी बेस कैम्प से यात्रा शुरू हुई है. श्रद्धालुओं को नाले, ग्लेशियरों को क्रॉस करने पुलिस जवान मदद कर रहे हैं. भीम डवारी बेस कैंप से बम-बम भोले की जयकारों के साथ सैंकड़ों श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हुए हैं.जानकारी के अनुसार,भारी बारिश से भीमडवारी के समीप नाले में पानी का बहाव बढ़ गया था. साथ नाले से कुछ दूर पहले लैंडस्लाइड से सड़क भी बंद हो गई थी. इसको देखते हुए प्रशासन को मजबूरन इस यात्रा पर रोक लगानी पड़ी थी.

आपको बता दे की 11 जुलाई को श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू हुई है. बीते चार दिन म यात्रा के लिए 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु रवाना हुआ है. पहले दिन 700, दूसरे दिन 430 और तीसरे और चौथे दिन लगातार भक्तों की संख्या बड़ी है.

ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर : पूंछ में सेना के जवानों के बिच हुई आपसी झडप में चली गोली, मौके पर दो की मौत, दो घायल

इस तारीख तक जारी रहेगी यात्रा 

इस यात्रा में चढाई करते हुए  18570 फीट की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की भी कमी रहती है. प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान मेडिकल जांच शिविर लगाए गए हैं. साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. 18 से 60 साल के लोगों को ही यात्रा करने की इजाजत है. यात्रा का ट्रैक केवल 13 दिन के लिए ही खोला गया है. 24 जुलाई तक आधिकारिक तौर पर यह यात्रा चलेगी.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: