
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाद आए नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिली है। जिसके बाद अब बीजेपी सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं अखिलेश यादव और आजम खान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि, दोनों नेता अपनी विधायकी से इस्तीफा दे सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव करहल की सीट और आजम खान रामपुर की सीट छोड़ देंगे। मौजूदा समय में दोनों ही नेता सांसद हैं और आगे भी सांसद के तौर पर ही काम करना चाहते हैं। अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं जबकि आजम खान रामपुर से सांसद हैं।
इन दोनों के विधायक पद को छोड़ने के पीछे ये तथ्य दिए जा रहे हैं कि, अखिलेश यादव 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये फैसला ले सकते हैं।