
साइबर ठगों ने की रिटायर्ड शिक्षाधिकारी से इतने लाख रुपयों की ठगी
उत्तराखंड । उत्तराखंड से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड शिक्षाधिकारी के डेढ़ लाख रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है। शिक्षाधिकारी द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली इलाके की गली नंबर-20 कृष्णानगर के रहने वाले हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि, “वह जिला शिक्षाधिकारी बेसिक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 28 नवम्बर को उनके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल पर एक शख्स ने बताया कि क्रेडिट कार्ड का पार्सल आया हुआ है। साथ ही कॉल करने वाले ने उनका पूर्व पता विष्णु लोक देहरादून की भी जानकारी की थी। इसके बाद उस व्यक्ति ने उनसे क्रेडिट कार्ड भी भेजने की बात कही।
जब उन्होंने क्रेडिट कार्ड नहीं भेजा तो दुबारा काल आई। तब शख्स ने कहा कि, एसबीआई की ओर से क्रेडिट कार्ड के लिए कॉल की गई है। साथ ही बताया कि उन्हें ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इस बीच उसने अपनी बातों में उलझा लिया और मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करने की बात की, साथ ही बैंक खाते संबंधी पूरी जानकारी ले ली। इसके कुछ ही वक्त के बाद उनके अकाउंट से 1,58,785 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। रुपये कटने के बाद जब शिक्षाधिकारी ने फिर फोन मिलाया तो नम्बर बंद था। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।