रोहतक में दुकान के नौकर ने चुराए पौने तीन लाख रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
रोहतक : रोहतक में नौकर के द्वारा ही चोरी करने का मामला सामने आया है। रेलवे रोड स्थित एक दुकान से लाखाें रुपये की नकदी चोरी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर उसके यहां कार्य करने वाले वर्कर अजय सिंगला के खिलाफ सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में प्रताप टाकीज रोड के रहने वाले अंकुर जैन ने बताया कि रेलवे रोड पर उसका सुंदर जनरल स्टोर है। रात के समय उसकी दुकान से दो लाख 35 हजार रुपये चोरी हुए मिले।
20 व 100 रुपये के नोटों की कुछ माला भी चोरी हुई मिली, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पाया कि उसके यहां काम करने वाला अजय सिंगला ही चोरी करके ले गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अजय सिंगला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पीड़ित से सीसीटीवी फुटेज ली है।