
UP Election 2022: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को चुनावी हथियार के रूप पेश करेंगे मोदी
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्यक्रम तैयार किया जा चुका
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण 13 दिसंबर निर्धारित की गई है। मनाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का अहम पड़ाव होगा और मोदी इसे चुनावी हथियार के रूप में प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य शुभारंभ को खास बनाने के लिए 13 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक पार्टी का इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करेगी।राजनीति के कुछ रणनीतिकार का मानना यह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का केंद्र रहने वाला है।
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है काली डोर के लोकार्पण का दो दिवसीय कार्यक्रम 13 और 14 दिसंबर को प्रस्तावित है। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन, संगठन मंत्रियों की बैठक, नियर सम्मेलन सहित कई अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।