
SP ने आखिरी वक्त में बदला जिपं अध्यक्ष पद का प्रत्याशी, जानिए कौन लड़ेगा ?
यूपी के गोरखपुर जिले में सपा ने अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अबआलोक गुप्ता की जगह बड़हलगंज वार्ड नंबर 47 से जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वह पर्चा दाखिल करने के लिए पार्टी कार्यालय से रवाना हो चुके हैं।
जबकि जितेंद्र यादव शुक्रवार की शाम तक पर्चा न मिलने का आरोप लगा रहे थे। ऐसे में जितेंद्र के पर्चा दाखिल करने को लेकर अब भी लोगों में संशय है। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा प्रत्याशी साधना सिंह निर्विरोध भी जिला पंचायत अध्यक्ष बन सकती हैं।
समाजवादी पार्टी ने वार्ड नंबर 46 के जिला पंचायत सदस्य आलोक कुमार गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके विकल्प के तौर पर अपने समर्थित दूसरे सदस्यों से भी पर्चा खरीदने की कोशिश की जा रही थी।
आलोक कुमार गुप्ता शनिवार को सपा कार्यालय पर नहीं पहुंचे। 11 बजे से सपा समर्थित प्रत्याशी को नामांकन के लिए निकलना था लेकिन ऐन मौके पर प्रत्याशी बदल दोपहर तक सपा के प्रत्याशी नामांकन कार्यालय तक नहीं पहुंच सके थे।