
RCP सिंह को झटका, ललन सिंह ने दो करीबियों को JDU में कराया शामिल
अभय कुशवाह ,(abhay kushwaha) चंदन सिंह(chandan singh) ने उनका साथ छोड़ दिया है। दोनों नेता एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो गए हैं।
आरसीपी सिंह इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों की यात्रा कर रहे हैं
ललन सिंह ने दावा किया है कि अभी और कई लोग जेडीयू में शामिल होंगे
पटना: जेडीयू (jdu)के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (rcp singh) को लगातार झटका लगता जा रहा है। उनके कई करीबी जिन्होंने आरसीपी सिंह के साथ जेडीओ का साथ छोड़ दिया था वह एक-एक करके अब उनका साथ छोड़ रहे हैं। बता दें कि आरसीपी सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले विधायक अभय कुशवाह ,(abhay kushwaha) चंदन सिंह(chandan singh) ने उनका साथ छोड़ दिया है। दोनों नेता एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो गए हैं।
दरअसल आरसीपी सिंह को तब बड़ा झटका लगा जब उनके बेहद करीबी माने जाने वाले अनिल सिंह और श्याम पटेल ने भी उनका साथ छोड़ दिया और जेडीयू में फिर से शामिल हो गए माना जा रहा है कि इन दोनों की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से हुई और उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और फिर से नीतीश कुमार और जेडीयू को मजबूत करने की बात कही। दोनों विधायकों की बात सुनकर ललन सिंह ने उन दोनों को कार्यालय बुलाया और उनको एक बार फिर पार्टी में शामिल कराया।
चाय और पानी को भी तरसेंगे ताज का दीदार करने आए पर्यटक, कल से अनिश्चितकालीन बंदी, क्या है वजह ?..
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि जो भी ऐसे लोग हैं जो किसी कारण वश पार्टी से बाहर चले गए थे अगर फिर वह जेडीयू की नीति और सिद्धांतों पर विश्वास रख कर काम करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
बता दें कि अनिल सिंह और श्याम पटेल जेडीयू में वापस शामिल होने के बाद काफी उत्साहित दिखे दोनों नेताओं ने कहा कि गलती हो गई थी लेकिन वापस गलती सुधारने का मौका पार्टी ने दिया है। अब कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी तमन्ना के साथ काम करेंगे।