IndiaTrending

ममता को झटका, विपक्षी दलों की बैठक से AAP और BSP का किनारा …

बनर्जी के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया था कि जबरदस्त लोकतांत्रिक चरित्र वाले देश को मजबूत और प्रभावशाली विपक्ष की जरूरत है।

राष्ट्रपति चुनाव 2022 की घोषणा के साथ जिंदगी हटाने की कवायद में आज विपक्षी दलों बुलाई बैठक पहले मन तब नाजुक वाला झटका लगा। बैठक से पहले ही ममता बनर्जी को आम आदमी पार्टी और बसपा ने बड़ा झटका दिया है क्योंकि दोनों ही दलों ने बुलाई गई संयुक्त बैठक से किनारा कर लिया है। विपक्षी दलों की बैठक में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही इस पर विचार करेगी।

मंत्रियों को सीएम योगी की नसीहत, कहा- मर्यादित बयान दें

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है तो वहीं निर्वाचन आयोग के द्वारा 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख घोषित की गई। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री पीनारायी विजयन, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और नेताओं को पत्र लिखकर बैठक के लिए बुलाया था।

ममता बनर्जी के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया था कि जबरदस्त लोकतांत्रिक चरित्र वाले देश को मजबूत और प्रभावशाली विपक्ष की जरूरत है। सभी प्रगतिशील बलों को एकजुट होकर विभाजन कारी ताकत का प्रतिरोध करना होगा। इसलिए सभी प्रगतिशील विपक्ष दलों के लिए एक साथ लेकर भारतीय राजनीति के भविष्य योजना को लेकर विचार विमर्श करने का सही समय है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: