
अयोध्याः बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने एग्जिट पोल के आधार पर कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कामों पर जनता का समर्थन मिल रहा है। दोनों ने जिस प्रकार से कानून व्यवस्था के नाम पर, राष्ट्रवाद के आधार पर और गरीबों, किसानों की जो सेवा की है उसी के कारण प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में बीजेपी का जनाधार बढ़ा है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में हर क्षेत्र में खूब विकास किया है। पिछले पांच साल में प्रदेश में अच्छी सड़कों का जाल बिछाया गया है। लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है। सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ लोगों को अब सीधे मिल रहा है।
उन्होने कहा कि सभी चैनलों के एक्जिट पोल में बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने के अनुमान बताए गए हैं। सपा के फर्जी प्रयासों के बावजूद भी एग्जिट पोल में सपा बहुमत के आंकड़े से बहुत नीचे दिखाई दे रही है।