
Madhya Pradesh
छल-कपट का तोता है शिवराज सरकार का बजट : कमलनाथ
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। यह बजट त्रुटिपूर्ण और पूरी तरह खोखला है, किए गए सभी वादे पूरी तरह झूठे हैं। इस दौरान किए गए कामों का क्या कहें, क्योंकि उनके पास न तो सिर है और न ही पैर।
शिवराज सरकार के बजट में हर बार ऐसी ही चीजों का एक जाल बुना जाता है, जो न तो पूरा होता है और न ही होता है। कांग्रेस सांसद स्वदेशी मंच ने एक बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल के बजट को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
बजट पर कमलनाथ ने कहा, ‘सरकार को हर साल इसका हिसाब देना होता है कि उसने रोजगार, कृषि और अन्य क्षेत्रों में क्या किया है. लेकिन इस बार भी बजट धोखे और धोखाधड़ी का तोता बनकर रह गया है. यह बजट लोगों को धोखा देने वाला बजट है।