शिवपुरी की सांख्यसागर झील को मिला रामसर स्थल का दर्जा, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
Madhyapradesh: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सांख्यसागर झील को रामसर स्थल का दर्जा दिया गया है। पहले यह दर्जा भोपाल के भोज ताल (बड़ी झील) को दिया जाता था। शिवराज सिंह ने आगे ट्वीट किया, शिवपुरी की सांख्य सागर झील को रामसर साइट का दर्जा मिलने पर सभी मध्यप्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। यह मध्यप्रदेश में भोजताल के बाद दूसरी रामसर साइट है। यह दर्जा माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में जैव विविधता व पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों का पारितोषिक है।
शिवपुरी की सांख्य सागर झील को रामसर साइट का दर्जा मिलने पर सभी मध्यप्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। यह मध्यप्रदेश में भोजताल के बाद दूसरी रामसर साइट है।
यह दर्जा माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में जैव विविधता व पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों का पारितोषिक है। https://t.co/rA5bCgT3se— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्व पर्यटन मानचित्र में जगह बनाएगा। यह दर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जैव विविधता और पर्यावरण के संरक्षण के प्रयासों के लिए एक पुरस्कार है।
Also read – Success Story: एसपी ने दिया अवॉर्ड तो सोच लिया अब तो आईपीएस ही बनना है, ऐसी है इस लेडी ऑफिसर की कहानी
जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण को सरकार और राज्य के प्रकृति प्रेमी नागरिकों द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।