Trending

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने 30 नई एंबुलेंस का किया शुभारम्भ, दूर-दूराज के लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएँ

राज्य में पीपीपी पर 25 दिसंबर 2010 को राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी। जयराम ठाकुर ने कहा राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में 46

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सीएम ने आज शिमला में 30 नई एंबुलेंस का शुभारंभ किया । भौगोलिक स्थिति और एम्बुलेंस की निरंतर आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए, 30 नई एंबुलेंस को आज सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

ये भी पढ़े :- बड़ा हादसा: आपस में भिड़ीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां, एंबुलेंस हुई क्षतिग्रस्त

इस मौके पर मीडिया से बात – चीत के दौरान सीएम जयराम ने बताया कि, ‘राज्य सरकार कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में घर-घर जाकर बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव सुविधा का विस्तार किया जा रहा है, ताकि मरीजों को इलाज करवाने में कोई परेशानी न हो।”

उन्होंने कहा कि, ”राज्य में पीपीपी पर 25 दिसंबर 2010 को राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी। जयराम ठाकुर ने कहा राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में 46 एंबुलेंस, वर्ष 2020 में 100 एंबुलेंस और वर्ष 2022 में 50 एंबुलेंस समर्पित की हैं। इस प्रकार राज्य के लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 के तहत 196 एंबुलेंस प्रदान की गई हैं।”

ये भी पढ़े :- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बड़ा ऐलान, इस दीपावली पर पटाखें पूरी तरह से रहेंगे प्रतिबंधित …

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद 

वर्ष 2020 में जनकल्याण के लिए 10 जीवनधारा स्वास्थ्य एंबुलेंस भी समर्पित की हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि, ”जनकल्याण के लिए कुल 25 मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन भी उपलब्ध करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 ने अब तक राज्य में करीब 18,25,695 लाभार्थियों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा राज्य के लोगों को 248 एंबुलेंस सेवाएं प्रदान कर रही हैं।” इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा, मिशन निदेशक एनएचएम हेमराज बैरवा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डाक्‍टर अनीता महाजन उपस्थित रहे।’

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: