EntertainmentTrending

तुनिषा सुसाइड केस में शीजान को 14 दिन की कस्टडी, सीक्रेट गर्लफ्रेंड और ड्रग्स के एंगल से होगी जांच

एंटरटेमेट डेस्क :  टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शनिवार को मुंबई की वसई कोर्ट में आरोपी शीजान खान को पेश किया गया। अदालत ने शीजान को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। इससे पूर्व शीजान को कोर्ट ने दो दिन यानी 30 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। इसके बाद एक दिन की कस्टडी और मिली थी और आज पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।

पेशी के दौरान पुलिस ने बताया कि शीजान अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड नहीं बता रहा है। गूगल अकाउंट में फोटो, डॉक्यूमेंट्स, अन्य मेल आईडी जैसी चीजें हैं, जिसकी उन्हें जांच करनी है। शीजान का कहना है कि उसे पासवर्ड याद नहीं है। उसके वकील ने दलील दी कि शीजान का फोन पुलिस के पास ही है और उसके लिए कस्टडी की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़े :- Siddharth and Kiara फरवरी की इस तारीख को लेंगे सात फेरे, जानें ग्रैंड वेडिंग की डिटेल

शीजान के वकील की दलील खारिज

शीजान के एडवोकेट ने यह भी कहा कि पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के जरिए क्रेक किया जा सकता है, लेकिन ये दलील खारिज करते हुए अदालत ने शीजान की चौथी बार पुलिस कस्टडी की मांग को मंजूर कर लिया। पेशी के दौरान शीजान ने चार मांगें कीं हैं और इसकी एप्लिकेशन उनके अधिवक्‍ता ने कोर्ट में जमा की।

ये हैं चार मांगें

उसके बाल ना काटे जाएं।

मीडिया ट्रायल ना किया जाए।

घर का खाना खाने की अनुमति दी जाए। अस्थमा के लिए इन्हेलर यूज करने दिया जाए।

उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: