
India Rise Special
हरियाणा में व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने कारोबारियों के लिए वैक्सीनेशन किया अनिवार्य
हिसार । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के सभी राज्य बचाव को लेकर सख्ती बरत रहे है। इसको लेकर हरियाणा में भी अब व्यापरियों से लेकर ग्राहक तक के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर घूमने पर रोक लगा दी है।
सख्ती के बाद व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ी है। जिसको लेकर मार्केट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर (जेसी) बेलिना ने मार्केटों में जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की मांग की है। उधर ज्वाइंट कमिश्नर बेलिना ने मार्केटों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए व्यापारियों की मांग से सीएमओ को अवगत करवाया है।