
चार दिन के दौरे पर यूपी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, यहां जानें उनका पूरा यात्रा कार्यक्रम !
लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो महीने में यूपी में दूसरी बार दौरे पर आए हैं। इससे पहले वे जून को उन्होंने पांच दिन का कानपुर, कानपुर देहात और लखनऊ का दौरा किया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के यूपी के चार दिन के दौरे में तीन शहरों में होने वाले कार्यक्रम शामिल हैं। लखनऊ में उनके दो दिन कार्यक्रम रहेंगे साथ ही वे लखनऊ में ही रुकेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द जी का यात्रा कार्यक्रम:-
गुरुवार को शाम को वह लखनऊ में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि शामिल के रूप में शामिल होंगे। बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर केन्द्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सात मेधावियों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। शाम 5:00 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर माला अर्पण करेंगे।
उसके बाद भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षाग्रह में अकादमिक शोभायात्रा समारोह की शुरूआत होगी। राष्ट्रपति का शाम 5:40 बजे से संबोधन शुरू करेंगे। 6:15 पर वह राजभवन पहुंच जाएंगे।
यूपी सैनिक स्कूल में शुक्रवार को कार्यक्रम
शुक्रवार को सुबह 10:50 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सरोजिनी नगर में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल स्कूल के 75 साल पूरा होने पर स्कूल कार्यक्रम में शामिल होंगे। कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का 1 घंटे का कार्यक्रम होगा।
बालिकाओं के लिए छात्रावास के निर्माण की राष्ट्रपति यहां पर आधारशिला रखेंगे। स्कूल की 75वीं जयंती पर पोस्टल स्टांप का विमोचन भी करेंगे। स्कूल के एक हजार क्षमता वाले आधुनिक प्रेक्षागृह का राष्ट्रपति लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति को छात्र और छात्रा कैडेट्स गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित करेंगे।
एसजीपीजीआइ लखनऊ में 26वां दीक्षा समारोह
शुक्रवार को लखनऊ में संजय गांधी पीजीआइ के 26 वें दीक्षांत समारोह में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शिरकत करेंगे। उनका यहां शाम पांच से छह बजे तक लगभग एक घंटा का कार्यक्रम होगा। छात्रों को समारोह में डिग्री दी जाएगी। मेधावियों की तीन एक्सीलेंस पदक भी प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर प्रो.एसआर नायक अवार्ड फार आउट स्टेंडिंग इनवेस्टीगेटर, प्रो.एसएस अग्रवाल फार एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड तथा प्रो.आरके शर्मा बेस्ट डीएम स्टूडेंट अवार्ड भी दिया जाएगा।
28 को गोरखपुर में आयुष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कार्यक्रम
यूपी दौरे के तीसरे दिन 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द गोरखपुर जाएंगे। यहां वह उनका आयुष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास तथा गोरक्षनाथ विवि में अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे।
29 अगस्त को राष्ट्रपति रामलला का दर्शन करेंगे
गोरखपुर के कार्यक्रम के बाद 28 को राष्ट्रपति शाम को लखनऊ लौटेंगे। सुबह नौ बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से 29 अगस्त को लखनऊ के चारबाग स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। उनका आगमन अयोध्या में 11.30 बजे होगा। यहां वे रामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। वह इसके बाद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ लौटेंगे।