
गुजरात : मोरबी पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों से की मुलाकात
गुजरात : गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी(PM Modi) मोरबी में घटना स्थल पहुंचे, वहां पहुँच पीएम ने घटना स्थल का जायजा लिया है। जबकि माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज उन लोगों से मुलाकात की जो बचाव और राहत कार्यों में शामिल थे, जब मोरबी में केबल पुल गिरने की दुर्घटना हुई। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
Prime Minister Narendra Modi reaches the SP office in Gujarat's #Morbi after visiting the incident site of bridge collapse & meeting the injured at Morbi Civil Hospital. pic.twitter.com/UrVKQYu1Ga
— ANI (@ANI) November 1, 2022
30 अक्टूबर को हुई घटना में घायलों से मिलने के लिए मोरबी के सिविल अस्पताल का दौरा भी किया। मोरबी सिविल अस्पताल में पुल गिरने और घायलों से मिलने की घटना स्थल का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में एसपी कार्यालय पहुंचे। इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 135 हो गई है।