![](/wp-content/uploads/2022/12/download-42.jpg)
बिहार पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, नियुक्ति की मांग कर रहे टीईटी शिक्षक अभ्यर्थियों को दौड़ा – दौड़ाकर पीटा
पटना : बिहार में विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा चालू हो गया है। विपक्षी दलों ने सदन के अंदर हंगामा किया तो सड़क पर शिक्षक अभ्यर्थी उतर आए। मंगलवार को पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे टीईटी (TET) पास इन अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
टीईटी पास अभ्यर्थी हाथों में गुलाब का फूल लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले थे। पुलिस ने इनको डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया। इसके बाद वह सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे। ये सभी ‘नीतीश सरकार हाय-हाय’, ‘नीतीश-तेजस्वी मुर्दाबाद’ के नारे लगाते रहे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
ये भी पढ़े :- हादसा ! लुधियाना से रायबरेली जा रही स्लीपर कोच बस पलटी, छह यात्रियों की मौत
प्रदर्शन और लाठीचार्ज के चलते बनी अफरा-तफरी की स्थिति
अभ्यर्थियों का कहना था कि हम तीन साल से लगातार अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। हम लोग अब नौकरी लेकर ही दम लेंगे। चाहे जेल क्यों ना जाना पड़े। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के चलते डाक बंगला चौराहे पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने सभी को खदेड़कर रास्ता साफ कराया। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक डाक बंगला चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।