
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। भारतीय जनता पार्टी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ददरौल के भाजपा प्रत्याशी मनमोहन सिंह के समर्थन में कांड के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
अखिलेश पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में चाहे कोरोना वैक्सीन का टीका हो या राशन, बिजली पानी सड़क का जिक्र हो या अन्य किसी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का, जो पहले केवल सफाई और इटावा पहुंचती थी आज वह पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंच रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम गन्ना की बात करते हैं तो समाजवादी पार्टी जिन्ना की बात करती है हम राष्ट्रवाद की बात करते हैं वह जातिवाद की बात करते हैं। हम विकास की बात करते हैं तो वह लोग कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं।