![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-22-at-9.13.02-PM.jpeg)
मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर नहीं होगा कोई कार्यक्रम
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल पूरा होने में सिर्फ 3 साल बचे है, यानी कुल मिलाकर केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने वाले हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाली 30 मई को केंद्र सरकार की सातवीं वर्षगांठ है लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी इस मौके को कोई कार्यक्रम आयोजन नहीं करेगी दरअसल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा इसके साथ ही सभी भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्यों में पार्टी उन बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर एक ऐसी योजना को लागू करने वाली है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस शासित राज्यों को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा…..
![seventh anniversary of Modi government](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-22-at-9.13.02-PM.jpeg)
यह भी पढ़े : कांग्रेस शासित राज्यों को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा…..
मिली जानकारी की मानें तो इस योजना के अंतर्गत इस कोरोना वायरस महामारी में अपने माता पिता को खोकर अनाथ हुए बच्चों को राहत देने का प्रयास किया जाएगा। आपको इस बात की जानकारी हो कि भारत की सरकार की ओर से संक्रमण के दौर में अनाथ हुए बच्चों को राहत देने की पहल सभी भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्यों को एडवाइजरी दी गई थी जिसके बाद सभी राज्य योजनाओं को तैयार कर रहे हैं ताकि महामारी में बेसहारा हुए अनाथ बच्चों को मदद मिल सके और उनको उच्च शिक्षा दी जा सके।
बता दे की कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी और बच्चों की शिक्षा को लेकर मांग की गई थी जिसके बाद रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस बात को चेताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले से ही बाबत जानकारी और एडवाइजरी राज्यों को जारी कर दी गई है कांग्रेस शासित राज्यों में बच्चों के लिए प्रयास करवाएं। उन्होंने इस बात को भी कहा था कि जल्द उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी एक योजना बच्चों के लिए लेकर आ रही है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस शासित राज्यों को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा…..
केंद्र ने क्या दिया एडवाइजरी
मिली जानकारी की माने तो केंद्र सरकार ने भाजपा शासित राज्यों से कहा है कि ऐसे बच्चे के पुनर्वास की व्यवस्था करें जो कोरोना वायरस महामारी के काल में अनाथ हो गए या फिर ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों अस्पताल में हैं और उनकी देखभाल करने के लिए कोई नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्यों की सरकारों की ओर से अगले हफ्ते यानी 30 मई को इस बाबत पूरी योजना की नीति को सार्वजनिक किया जाएगा।
यह भी पढ़े : कांग्रेस शासित राज्यों को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा…..
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसके अंतर्गत कोरोना की दूसरी लहर में जिन परिवार में मिर्ची हुई है उस परिवार को राज्य सरकार की तरफ से ₹100000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी अब जाहिर है कि कुरौना के चलते सभी वर्गों के लोगों पर इसका असर पड़ा है महामारी के चलते महिलाएं वरिष्ठ नागरिकों sc-st और विशेष तौर पर अनाथ हुए बच्चों के साथ साथ कमजोर वर्ग की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए भी एडवाइजरी को जारी किया गया है इसके माध्यम से कोरोना महामारी में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा।
यह भी पढ़े : कांग्रेस शासित राज्यों को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा…..
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है साथ ही बहुत सारे ऐसे भी बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों को रोना वायरस संक्रमण से पीड़ित है और अस्पताल में भर्ती हैं ऐसे में बच्चों की देखभाल घर पर नहीं हो पा रही है बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकार अहम कदम उठा रही है क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य है।