
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है। बता दें कि लगातार अपने विवादित बयानों के चलते चुनाव आयोग ने उन पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी पर्यावरण सुबह 6:00 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक के लिए जारी किया है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रचार नहीं कर सकेंगे। सिद्धार्थनगर जिले के निर्वाचन अधिकारी व डीएम दीपक मीणा ने इसकी जानकारी दी है। वहीं बीजेपी कैंडिडेट ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विरोधियों की साजिश से हमें 24 घंटे तक प्रचार करने से निर्वाचन आयोग द्वारा रोका गया है लेकिन इस साजिश का जवाब आने वाली 3 मार्च को डुमरियागंज की राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी जनता जनार्दन जरूर देगी।
आपको बता दें कि पिछले दिनों राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक सोशल मीडिया में वीडियो क्लिप वायरल हुआ था इसको लेकर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो क्लिप में राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा था कि जो हिंदू मुझे वोट नहीं देगा उसके शरीर में मुस्लिम का खून है।चुनाव आयोग के संज्ञान के बाद प्रत्याशी ने उस पर सफाई देते हुए कहा कि या मैंने एक उदाहरण के रूप में कहा था किसी को धमकी देने का कोई इरादा नहीं था।