
Trending
धौलपुर की फल मंडी में लगी आग की चपेट में आने से सात दुकानें जलकर राख, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू
राजस्थान : राजस्थान के जिला धौलपुर के निहालगंज थाना एरिया की फल मंडी में शनिवार रात भंयकर आग लग गयी। फल मंडी में लगी आग की जानकारी मिलते ही रिहायशी इलाके के आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडियों ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू किया. दमकल विभाग की टीम की करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आम, अनार, मौसमी, पपीता आदि फलों की सात दुकानें जलकर राख हो गई .
ये भी पढ़े :- ओमप्रकाश राजभर का एलान, मायावती की बसपा से करेंगे गठबंधन – सूत्र
घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन की टीम द्वारा किये गये आंकलन में काफी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. वही व्यापारियों ने 40 लाख के नुकसान का दावा किया है. नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि निशांत चौधरी ने बताया कि, ”आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को हुए नुकसान की भरपाई प्रशासन के द्वारा कराई जाएगी।”
ये भी पढ़े :- जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, जानिए किस मांग को लेकर शुरू करेंगे धरना प्रदर्शन ?
व्यापरियों ने मुआवजे की उठायी मांग
फल व्यापारी रहमत खान का कहना है कि अनार, पपीता, मौसमी, अनन्नास, तरबूज आदि फल की क्रेटे जलकर राख हो गई है। सात दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। कारोबारियों ने सरकार से नुकसान की मांग की हैं।