
Navratri 2022: मुख्यमंत्री योगी ने दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं ……
योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृत में मां दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। मां दुर्गा सत्य की अष्टधातु
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री(cm) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath)ने आज से शुरू हुए सभी नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथी लोगों से कोरोनावायरस (coronavirus)के लिए सभी सावधानियां बरतें हुए नवरात्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील की ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृत में मां दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। मां दुर्गा सत्य की अष्टधातु की देवी हैं उनके अनंत रूप है लेकिन प्रधान नव रूप में नवदुर्गा बनकर आदिशक्ति संपूर्ण पृथ्वी लोक पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आज जनपद को देंगे 16 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
मां भगवती भक्तों और साधकों में अपनी ही शक्ति का संचार करते हुए करुणा और परोपकार के द्वारा संसार के प्राणियों का हित करती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी नवरात्रि के आगमन पर देशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की है।