बारामुला में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मारा गया आतंकी इरशाद अहमद भट
जम्मू कश्मीर : बारामुला (baramulla) के बिनेर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। एक वरिष्ठ समाचार एजेंसी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) पुलिस ने मारे गए आतंकी की शिनाख्त बारामुला के इरशाद अहमद भट के रूप में की है।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी का अयोध्या और चित्रकूट दौरा आज, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा…
भट मई 2022 से सक्रिय था और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था। इसके पास से एक एके-47 राइफल, 2 मैगजीन और 30 गोलियां बरामद हुई हैं। वहीं इससे पहले बारामुला में ही बीती सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
ये भी पढ़े :- Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज आज, श्रृंगार करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
मुठभेड़ में सेना के 2 जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान एक खोजी कुत्ते की भी मौत हो गई है। मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार और असलहा बरामद किया गया है।