![](/wp-content/uploads/2022/09/ty.jpg)
घटना की जांच जारी: गृहमंत्री
हैदराबाद: तेलंगाना के सिकंदराबाद सोमवार देर रात बड़ा हादसा(incident) हो गया जाए इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम (showroom)में आग लग गई। घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब यहां इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज की जा रही थी तभी अचानक इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई।
सिकंदराबाद डीसीपी नॉर्थ जोन चंदन ने बताया कि पहले 6 लोगों की मौत की पुष्टि की, लेकिन दम घुटने के कारण दो अन्य लोगों की मौत हुई है। मैंने बताया अभी तक की जांच में सामने आया है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद में आग लगने से हुई 8 मौतों पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को ₹200000 और घायलों को ₹50000 के भुगतान का ऐलान किया।