राजधानी दिल्ली में सोमवार से फिर से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्रालय ने दिए ये निर्देश…
राजधानी में 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के बच्चों के स्कूल खोल दिए जाएंगे। जिसके लिए स्कूल प्रबंधन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
लंबे समय से विरान पड़े थे स्कूल
कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से स्कूल विरान पड़े थे। वहीं बीते सोमवार से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। वहीं आगामी 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 2 साल बाद खोला जाएगा। जिसको लेकर स्कूलों ने मैसेज और ईमेल के जरिए सहमति पत्र भेजे हैं। इसके साथ ही स्कूलों की ओर से अभिभावकों को भी कहा गया है कि, अभिभावक सुनिश्चित करें कि, बच्चा अपना सामान इस्तेमाल करें।
अभिभावकों में महामारी को लेकर डर बरकरार
अभिभावकों में महामारी को लेकर डर बरकरार है। हालाकि स्कूल प्रबंधन इसको लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। स्कूल प्रंबधन का कहना है कि, नर्सरी से तीसरी तक की कक्षाओं के बच्चों को अभी भी अभिभावक स्कूल भेजने से डर रहे हैं। हांलाकि, हमने प्रार्थना सभा अलग-अलग कक्षाओं के आधार पर कराने का फैसला किया है। जिससे कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो। इसके अलावा प्रार्थना सभा अलग-अलग कराई जाएगी। लंच का समय भी अल्ग-अलग होगा।
हफ्ते भर स्कूल दें जरूरी छूट
स्कूल खोलने के आदेश के साथ ही शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि, स्कूल खुलने के बाद बच्चों पर एक सप्ताह तक किताबें लाने का दबाव न बनाया जाए। उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न गतिविधियों को भी शामिल किया जाए। इसके साथ ही छात्रों को कविता या चित्र के माध्यम से भी उनके लॉकडाउन का अनुभव साझा करने के लिए कहा जा सकता है। निदेशालय ने शिक्षकों को कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के साथ उनकी आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के बारे में बात करने का निर्देश दिया है। ताकि बच्चे खुद को जल्द से जल्द सहज कर सकें।