राजधानी दिल्ली में आज फिर से खुले स्कूल, जानिए किन कारणों के चलते बंद हुए थे विद्यालय ?
दिल्ली। दिल्ली में शनिवार से पांचवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूल खोल दिए गए। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट से स्कूलों को खोलने की इजाजत मिलने के बाद, दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। गौरतलब है कि, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तीन दिसंबर से अगले आदेश तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इससे पहले सभी कक्षाओं के लिए 29 नवंबर से स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई थी। लेकिन प्रदूषण और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से डर की वजह अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे थे।
शिक्षा निदेशालय दिया ये आदेश
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की मंजूरी के बाद 5 से 12 तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूल, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल 18 दिसंबर से खोले जाएंगे। सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया है कि, स्कूल दोबारा खोले जाने की जानकारी को सभी अभिभावकों, छात्रों, कर्मचारियों और एसएमसी सदस्यों को दे दी जाए।
प्रदूषण की वजह से बंद हुए थे स्कूल
दिल्ली में दिवाली के बाद से बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए, सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला किया था। हालांकि प्रदूषण में तो कमी आई है। लेकिन ओमीक्रोन के बढ़ रहे मामलों से अभिभावक डरे हुए हैं। कमीशन को तर्क दिया गया था कि, बच्चे कोरोना महामारी के कारण 2 साल से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।