
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ता पर वापसी करने के लिए अखिलेश यादव भी चुनावी रण में है। इसी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे अखिलेश यादव ने दोपहर करीब 1: 30 मिनट पर अपना नामांकन पत्र भरा।
अखिलेश यादव के नामांकन पत्र बनने के साथ सपा के कद्दावर नेता कर्नल के मौजूदा विधायक सुखराम सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव मौजूद रहे। अखिलेश यादव के नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक कलेक्ट्रेट के बाहर मौजूद रहे और अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी की जीत के नारे लगाते रहे। करण में चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। वही बसपा और कांग्रेस में अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी उतार दिए हैं जबकि भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।